नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम बात करेगे की Accounting क्या है। कई बार हमारे मन मे सवाल आता है कि आख़िर Accounting क्या होती है और क्या कोई भी साधारण व्यक्ति यानी जिस व्यक्ति ने 10th, 11th और 12th तक पढ़ाई की हे। वो व्यक्ति Accounting कर सकता है तो उत्तर है – हाँ बस जरूरत है दिमाग लगाने की ओर समझने की।
Accounting सीखने से पहले हमे ये जानना जरूरी होता है कि Accounting क्या है और Accounting क्यों कि जाती है, और केसे की जाती है तथा Accounting के लाभ क्या है। क्योंकि Accounting की सम्पूर्ण जानकारी के बिना आप किसी भी फिल्ड मे Accounts का कार्य नहीं कर सकते हैं।
लेखांकन क्या है। What is Accounting 2024
लेखांकन दो शब्दों से मिलकर बना है। लेख + अंकन
लेख का मतलब लिखना
और अंकन का मतलब अंकों से होता है
यानी कि किसी भी घटना क्रम को अंकों में लिखना तथा उससे कोई परिणाम निकालना लेखांकन कहलाता है।
Accounting किसी व्यवसाय या व्यक्ति के वित्तीय संचय और व्यय (Expenditures) को ट्रैक करने, रिकॉर्ड करने, और विश्लेषण (Financial Analyzing) करने की प्रक्रिया है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यवसाय की वित्तीय स्थिति का पता लगाना और विभिन्न वित्तीय समस्याओं का समाधान करना होता है।
साधारण भाषा में समझे तो कोई व्यवसायी अपने व्यवसाय में बहुत बार वस्तुओ को खरीदता है, और बहुत बार बेचता है तथा कुछ इंकम भी प्राप्त करता है और कुछ ख़र्चे भी करता है तो व्यवसायी ईन सभी घटाना क्रम को अंकों में लिखता है तथा यह ज्ञात करता है कि व्यवसाय में कितनी पूंजी है, व्यवसाय में लाभ हो रहा है या हानि आदि ये सभी परिणाम को ज्ञात करने की प्रक्रिया को Accounting (लेखांकन) कहा जाता है।अतः व्यवसाय के वित्तीय लेन-देनों को लिखा जाना ही Accounting है।
लेखांकन का अर्थ
दोस्तों पुराने जमाने में Accounting (लेखांकन) का कार्य Manual तरीके से किया जाता था। जिसमें मुनीम जी हाथ से रोकड बही, खाता बही मे एंट्री करते थे। जो एक लंबी और समय खराब करने वाली प्रोसेस है। परन्तु आज के समय में Accounting का कार्य कंप्युटर पर किया जाता है। जिसे Computerized Accounting कहते हैं। आज Market में बहुत से Accounting सॉफ्टवेयर मौजूद है। जो Accounting Management के साथ-साथ GST Returns File करने की सुविधा भी देते हैं। जिससे व्यवसायी का ज्यादातर ध्यान व्यवसायिक गतिविधियों पर रहता है। ना कि Accounting Management पर।
हमने ऊपर पोस्ट में देखा की लेखांकन क्या है। अब हम समझेंगे की किसी व्यवसाय में एकाउंटिंग का महत्त्व क्या है। तथा किसी व्यवसाय में एकाउंटिंग का कार्य रखने से किसी व्यवसायी को कितना लाभ होता है।
Read More :-
- अकाउंटिंग शब्दावली क्या है। Accounting Terminology 2024
- 100 Accounting Questions and Answers for Exams in Hindi 2024
Accounting के लाभ
1. एकाउंटिंग से किसी व्यवसाय की आर्थिक स्थिती का आसानी से पता लगाया जा सकता है। अर्थात यह ज्ञात किया जा सकता हे की किसी पीरियड में व्यवसाय को लाभ हो रहा हे या हानि।
2. व्यवसाय में प्रतिदिन सेकड़ो लेनदेन होते है , और इन सभी लेन – दिनों को याद रखना किसी व्यवसायी के लिए मुश्किल होता है। अतः एकाउंटिंग से व्यवसायी स्मरण मुक्त रहता है जिससे वह व्यवसाय को और आगे बढ़ा सकता है।
3. एकाउंटिंग से कोई भी व्यवसायी आसानी से ज्ञात कर सकता है, की
- व्यवसाय में कितनी पूँजी है।
- व्यवसाय में कितनी संपत्ति है।
- व्यवसाय पर कितना ऋण है।
- व्यवसाय में कितना कॅश है।
4. व्यवसाय में किसी भी तरह के विवाद की स्तिथि में Account Books को न्यायलिक प्रमाण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। अतः हम यह कह सकते है की Accounting (लेखांकन) बिज़नेस की आत्मा है।
5. वित्तीय योजनाएं बनाने और व्यवसायिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में अकाउंटिंग का उपयोग किया जाता है।
6. अकाउंटिंग विश्लेषण द्वारा वित्तीय संख्याएं और सूचकांकों का मूल्यांकन किया जाता है, जिससे कि व्यवसाय के हित में निर्णय लिए जा सके।
7. व्यवसाय में होने वाले समस्त आर्थिक गतिविधियों के खाते बनाए जाते हैं। तथा इन खातों का वित्तीय रिपोर्ट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
8. अकाउंटिंग द्वारा वित्तीय गतिविधियों का विश्लेषण करके कर योजना (Tax Planning) तैयार की जाती है और कर भरने के लिए नियंत्रण रखा जाता है।
Conclusion
दोस्तों आशा करता हु, की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान शब्दों बताया कि 2024 मे Accounting क्या है। तथा एक Business के लिए Accounting Benefit क्या होते हैं। दोस्तों यदि आप को पोस्ट मे किसी Topic को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे comment box में जरूर बताये। और मुझे Follow जरूर करे ताकि आप को Accounting से संबधित पोस्ट समय – समय पर मिलती रहे।
धन्यवाद ……
इन्हे भी पढे :-
- लेखांकन समीकरण क्या है। इसके लाभ या महत्व क्या है।
- खाता बही क्या है। खाता बही की विशेषताए, लाभ, उद्देश्य, महत्व, प्रारूप, नियम।
- प्रमाणक (Voucher) क्या है। Voucher के विशेषताएँ, लाभ, उद्देश्य, मह्त्व, उपयोगिता क्या है।
- डेबिट नोट और क्रेडिट नोट मे अन्तर। 2023
- Financial Year और Assessment Year मे अंतर।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।