Tally Online Test in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम Tally Online Test in Hindi 2024 के बारे मे जानकारी प्राप्त करेगे। जैसा की आप सभी जानते है। की मे हमेशा आप के लिए Tally और Accounting से संबन्धित नयी-नयी जानकारी लाता रहता हू। और मुझे पूरी उम्मीद है। की आप को मेरे आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने को मिलता होगा। इसलिए मैंने आप के लिए कुछ Online Free Test Objective Questions एकत्रित किए है। जिसकी मदद से आप घर बेठे Free मे Online Test 2024 दे सकते है।

Tally Online Test in Hindi 2023

Online Test देने से क्या होगा।

दोस्तो जैसे ही आप किसी केटेगरी पर क्लिक करते है। तो आप के सामने उस केटेगरी से संबधित कुछ Objective Questions दिखाई देगे। आप को अपने नॉलेज के अनुसार उन Questions के Answers को टिक करना है। तथा Submit बटन पर क्लिक करना है। जिससे आप के सामने तुरंत ही Online Test का परिणाम आ जायगा।

यदि आप Accounting या Tally सीख रहे है। या किसी Competition Exam की तैयारी कर रहे तो आप को जरूर इन ऑनलाइन टेस्ट को Pass करना चाहिए। ताकि आप को Accounting और Tally का अच्छा खासा नॉलेज हो जाए।

Online Free Tally Test

Tally Test – Part 1

Tally Test – Part 2

आज हमने क्या सीखा 

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु की आप मेरे Tally online Test in Hindi 2024 से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आप इसी तरह Tally Related ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते है। तो आप को मेरे Blog के Menu मे एक Online Test का ऑप्शन दिखाई देगा। जहा से आप किसी भी Test को Online दे सकते है। तथा Result भी प्राप्त कर सकते है। 

Tally Prime Full Course in Hindi

1.Tally Prime क्या है। Tally Prime को Download और Install कैसे करे।
2.Tally Prime में Company कैसे बनाये।
3.टैलि प्राइम में Ledger कैसे बनाये।
4.Tally Prime में Group कैसे बनाये।
5.Tally Prime में Voucher Type कैसे बनाये।

Leave a comment

error: Content is protected !!