नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम Tally Online Test in Hindi 2023 के बारे मे जानकारी प्राप्त करेगे। जैसा की आप सभी जानते है। की मे हमेशा आप के लिए Tally और Accounting से संबन्धित नयी-नयी जानकारी लाता रहता हू। और मुझे पूरी उम्मीद है। की आप को मेरे आर्टिकल से बहुत कुछ सीखने को मिलता होगा। इसलिए मैंने आप के लिए कुछ Online Free Test Objective Questions एकत्रित किए है। जिसकी मदद से आप घर बेठे Free मे Online Test दे सकते है।
Online Test देने से क्या होगा।
दोस्तो जैसे ही आप किसी केटेगरी पर क्लिक करते है। तो आप के सामने उस केटेगरी से संबधित कुछ Objective Questions दिखाई देगे। आप को अपने नॉलेज के अनुसार उन Questions के Answers को टिक करना है। तथा Submit बटन पर क्लिक करना है। जिससे आप के सामने तुरंत ही Online Test का परिणाम आ जायगा।
यदि आप Accounting या Tally सीख रहे है। या किसी Competition Exam की तैयारी कर रहे तो आप को जरूर इन Online Test को Pass करना चाहिए। ताकि आप को Accounting और Tally का अच्छा खासा नॉलेज हो जाए।
Online Free Tally Test
आज हमने क्या सीखा
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु की आप मेरे Tally online Test in Hindi 2023 से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। यदि आप इसी तरह Tally Related Online Test देना चाहते है। तो आप को मेरे Blog के Menu मे एक Online Test का ऑप्शन दिखाई देगा। जहा से आप किसी भी Test को Online दे सकते है। तथा Result भी प्राप्त कर सकते है।
Tally Prime Full Course in Hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।