नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की Tally Prime Calculator Tricks in Hindi 2023 क्या है। दोस्तों आप ने Tally मे Calculator का उपयोग तो किया होगा। पर आज मे आप को Tally Prime मे कुछ Hidden Calculator Tricks बताने वाले हू। जिससे आप Tally में Fast और Smart तरीके से Work कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं कि Tally मे कैलकुलेटर कैसे चालू करे।
Hidden Calculator Tricks in Tally Prime
Tally Prime मे हम तीन तरह से Calculator का उपयोग कर सकते हैं।
1. Simple and Normal Calculator
2. Smart and Fast Calculator
3. Assistant Calculator
1. Simple and Normal Calculator
Tally Erp 9 की तरह ही Tally Prime मे भी Calculator का उपयोग करने के लिए Ctrl+N Key का Used किया जाता है। जिसमें आप Simple गुणा, भाग, जोड़, घटाव एव प्रतिशत आदि Calculate कर सकते हैं। अतः हम कह सकते हैं कि Tally Prime का Calculator हमारी सभी गणितीय Problem को Solve करता है।
2. Smart and Fast Calculator
यदि आप Tally Prime मे Work करते समय बार-बार कैलकुलेटर मे Total लगाते हैं। फिर उसे Answers वाली जगह पर लिखते हैं। तो आज मे आप को Tally Prime Hidden Calculator Tricks बताने वाला हु। जिसका उपयोग करके Tally मे कैलकुलेटर को Fast और Smart तरीके से Used कर सकते है।
Tally मे Fast Calculate करने के लिए सबसे हमे Answer वाली जगह पर पर Alt+C Key प्रैस करना है। जिससे हमारे सामने कैलकुलेटर एरिया Open हो जायगा। अब हमे किसी संख्या को Calculate करके Enter प्रैस करना है। जिससे Answer वाली जगह पर Total अपने आप आ जायगी। इस प्रकार हम Tally मे किसी भी जगह पर आसानी से Total लगा सकते है।
3. Assistant Calculator
दोस्तों बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि आप Tally Prime मे Calculator को Assistant के रूप में भी Used कर सकते हैं। हाँ दोस्तों ये Tally का एक Hidden Trick Features है। जिसकी मदद से आप Tally से किसी भी Ledger, Group, Item आदि का Balance पूछ सकते हैं।
Tally मे Calculator को Assistant के रूप में उपयोग करने के लिए आप को Keyboard से Ctrl+N Key प्रैस करना है। जिससे Calculator एरिया Open हो जायगा। अब हमे Calculator मे किसी भी Ledger का नाम लिखना है। और Enter Press करना है। जिससे हमे उस Ledger का Closing Balance दिखाई देगा। इस प्रकार हम आसानी से किसी भी Ledger का Balance Calculator के माध्यम से ही ज्ञात कर सकते हैं।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Tally Prime Calculator Tricks in Hindi 2023 क्या है। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
इन्हे भी पढे :-
- Tally Prime मे Sale Entry कैसे करे। GST के साथ
- Tally Prime मे GST Activate कैसे करे।
- How to export gstr 1 from tally prime in excel hindi me
- How to export GSTR-1 from Tally Prime in JSON file
- Provide gst/e-way bill details in tally not showing in hindi
- Tally में GST Ledger कैसे बनाये ( How to create GST ledgers in Hindi )
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।