नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम तलपट (Trial Balance) को एक उदाहरण के द्वारा समझेंगे।
दोस्तों तलपट क्या है। और तलपट कैसे बनाते है। यदि आप सीखना चाहते है। तो निचे दिए गए पोस्ट जरूर पढ़े।
निन्मलिखित शेषो की सहायता से 31-03-2021 को तलपट (Trial Balance) तैयार कीजिये।
1. रोकड़ खाता (Cash) 5630 रू
2. विक्रय खाता (Sale A/c) 8025 रू
3. क्रय खाता (Purchase A/c) 10120 रू
4. लेनदार खाता (Creditores A/c) 10300 रू
5. देनदार खाता (Debtors A/c) 12360 रू
6. पूँजी खाता (Capital A/c) 15225 रू
7. वेतन खाता (Salary A/c) 6000 रू
8. कमीशन प्राप्त (Commission A/c) 4120 रू
9. विविध व्यय (Sundry Expenses A/c) 3560 रू
हल (Solution)
एक Solve किया हुआ। तलपट |
नमस्कार दोस्तों आशा करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। जिसमे मेने आप को तलपट का एक उदाहरण दिया है। जिससे की आप तलपट को ठीक तरह से बनाना सीख सके। दोस्तों यदि आप को पोस्ट में किसी बात को समझने में परेशानी होती है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। और दोस्तों यदि आप इसी तरह Accounting से सम्बंधित पोस्ट निरंतर प्राप्त करना चाहते है। तो कृपया मेरे ब्लॉग को फॉलो जरूर करे।
धन्यवाद……..
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।