Hello friends पिछली पोस्ट में हमने देखा कि व्यापार खाता (Trading Account) क्या है और य़ह क्यो बनाया जाता है। तभी से मुझे बहुत से Friends के कमेंट आ रहे थे की सर व्यापार खाता (Trading Account) के नियम क्या है। 2024 तथा व्यापार खाता (Trading Account) का उदाहरण भी दीजिये। इसलिए दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम व्यापार खाता की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है।
दोस्तो किसी भी व्यवसाय मे व्यापार खाता (Trading Account) बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी व्यापार खाता (Trading Account) से हमे सकल लाभ (Gross Profit) प्राप्त होता है। तथा हमे सकल लाभ (Gross Profit) का Ratio भी प्राप्त होता है। जिससे हम अपने व्यवसाय का मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
आज मे आप को बहुत ही आसान तरीके से समझाने वाला हू, की व्यापार खाता (Trading Account) मे Debit साइड मे कौन सी मदों को शामिल किया जाता है। और Credit साइड मे कौन सी मदों को शामिल किया जाता है। बस आप को ईन मदों को ध्यान मे रखना है। फिर किसी भी व्यवसाय का व्यापार खाता (Trading Account) आसानी से बना सकते हैं।
व्यापार खाता (Trading Account) तलपट (Trial Balance) के आधार पर बनाया जाता है। यदि हमारे पास तलपट (Trial Balance) तैयार है। तो हम आसानी व्यापार खाता (Trading Account) बना सकते हैं। यदि आप को नहीं पता कि तलपट (Trial Balance) क्या है।तो आप को ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
तलपट क्या है। तथा यह कैसे तैयार किया जाता है। (What is Trial Balance)व्यापार खाता (Trading Account) में Debit पक्ष मे निम्न मदों को शामिल किया जाता है।
Opening Stock (प्रारंभिक रहतिया)
किसी कंपनी मे वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में जो माल (Goods) शेष रहता है। उसे Opening Stock कहते हैं। Opening Stock को व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड मे लिखा जाता है।
Purchase (क्रय)
किसी कंपनी में जो मॉल (Goods) पुनः विक्रय (Sales) के उदेश्य से क्रय (Purchase) किया जाता है। उसे Goods Purchase कहते है। व्यापार खाता (Trading Account) में Cash Purchase और Credit Purchase दोनों को शामिल किया जाता है।
Net Purchase = Cash Purchase + Credit PurchasePurchase Return (क्रय वापसी)
किसी कंपनी में जो मॉल (Goods) क्रय (Purchase) किया जाता है। उस मॉल (Goods) में से कुछ मॉल (Goods) किसी कारणवश वापसी किया जाता है। तो उसे क्रय वापसी (Purchase Return) कहते है। क्रय वापसी (Purchase Return) को Net Purchase में से घटाया जाता है। जिसका सूत्र है।
Net Purchase = Cash Purchase + Credit Purchase – Purchase ReturnCost Of Purchase (मॉल क्रय करते समय लगने वाले व्यय)
किसी कंपनी में जब कोई मॉल (Goods) ख़रीदा जाता है। तो मॉल (Goods) खरीदते समय उस पर जो भी खर्चा लगता है। उसे Cost Of Purchase कहते है। इन सभी प्रकार के खर्चो को भी व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड में लिखा जाता है। जैसे :-
- Freight inwards
- Carriage inwards
- Octroi Duty
- Wages inwards etc.
Cost Of Production (मॉल उत्पादन करते समय लगने वाले व्यय)
जब किसी निर्माणी (Manufacturing) कंपनी में कोई मॉल (Goods) उत्पादन किया जाता है। तो मॉल (Goods) के उत्पादन करते समय जो भी खर्च लगता है। उसे Cost Of Production कहते है। इन सभी प्रकार के खर्चो को भी व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड में लिखा जाता है। जैसे :-
- Wages
- Freight
- Manufacturing Expenses
- Pawer Expenses
- Company Insurance
- Company Rent etc.
व्यापार खाता (Trading Account) में Credit पक्ष मे निम्न मदों को शामिल किया जाता है।
Sales (विक्रय)
किसी कंपनी में जो मॉल (Goods) बेचा जाता है उसे विक्रय (Sales) कहते है। व्यापार खाता (Trading Account) में Cash Sales और Credit Sales दोनों को शामिल किया जाता है।
Net Sales = Cash Sales + Credit SalesSales Return (विक्रय वापसी)
जब किसी कंपनी में कोई मॉल (Goods) बेचा जाता है। तथा उस बेचे गए मॉल (Goods) में जब कोई मॉल (Goods) किसी कारणवश वापिस आ जाता है। तो उसे Sales Return कहते है। Sales Return को Net Sales में से घटाया जाता है। जिसका सूत्र है।
Net Sales = Cash Sales + Credit Sales – Sales ReturnClosing Stock (अंतिम रहतिया)
जब किसी कंपनी में वित्तीय वर्ष के अंत में जो मॉल (Goods) शेष बच जाता है। उसे Closing Stock कहते है। यदि कंपनी में एक से अधिक वस्तुओ का निर्माण होता है। तो उन सभी वस्तुओ के Closing Stock को व्यापार खाता (Trading Account) में Credit साइड में शामिल किया जाता है।
Note :- व्यापार खाता (Trading Account) से हमें सकल लाभ (Gross Profit) प्राप्त होता है।एक Solve किया व्यापार खाता (Trading Account)
व्यापार खाते का उदाहरण |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
व्यापार खाता (Trading Account) में सकल लाभ (Gross Profit) कब होता है।
यदि व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड की टोटल कम होती है। तो सकल लाभ (Gross Profit) होता है।
व्यापार खाता (Trading Account) में सकल हानि (Gross Loss) कब होता है।
यदि व्यापार खाता (Trading Account) में Credit साइड की टोटल कम होती है। तो सकल हानि (Gross Loss) होता है।
Note :- व्यापार खाता (Trading Account) तलपट (Trial Balance) के आधार पर बनाया जाता है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा में बताया कि व्यापार खाता (Trading Account) के नियम क्या है। 2024 दोस्तों यदि आप को इस आर्टिकल में किसी भी Topic को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते सकते हैं।
धन्यवादइन्हें भी पढ़े :-हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
Nice explaination
Thanks.
Good post
Thanks share my post..