दोस्तों एक अलाभकारी संस्था का मुख्य उद्देश समाज की सेवा करना होता है। जिस कारण इनके आय और व्यय के मुख्य स्त्रोत निम्नलिखित होते हैं।
अलाभकारी संस्थाओ के आय के स्त्रोत
1. चन्दा (Subscription)
2. सहायता (Subsidy)
3. प्रवेश शुल्क (Entrance Fee)
4. सदस्यता शुल्क (Membership Fee)
5. दान (Donation)
6. इन्वेस्टमेंट आदि से प्राप्त आय (Income From Investment)
7. आजीवन सदस्यता शुल्क (Life Time Membership)
8. अन्य स्त्रोत से प्राप्त आय (Income From Other)
अलाभकारी संस्थाओ के व्यय की मदे (Items of Expenditure)
1. मजदूरी (Wages)
2. किराया (Rent)
3. वेतन (Salaries)
4. प्रिंटिंग एव स्टेशनरी (Printing and Stationery)
5. टेलीफोन खर्च (Telephone Expenses)
6. डाक खर्च (Postage Expenses)
7. अखबार खर्च (Newspaper Expenses)
8. बिजली बिल (Electricity Expenses)
9. खेलकूद के खर्च (Expenses on Games)
10. मरम्मत खर्च (Repairing Charges)
11. अन्य खर्च (Other Expenses, if Any)
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान Steps मे बताया कि अलाभकारी संस्था के आय और व्यय के मुख्य स्रोत क्या है। दोस्तो यदि आप को इस पोस्ट मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
इन्हे भी पढे :-
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।