नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे। की अप्रचलन और गत प्रयोग मे अन्तर क्या है। (Difference between Obsolescence and Expiration of Time) दोस्तों यदि आप Accounting सीख रहे हैं तो आप को Accounting से संबधित शब्दावली को थोड़ा डिप्ली तरीके से सीखना होगा। इसलिए आज मे आप को अप्रचलन और गत प्रयोग शब्दों का अर्थ बताने वाला हु। ताकी आप ईन दोनों के बीच अन्तर को ठीक तरीके से जान सके।
अप्रचलन क्या है। | What is Obsolescence
पुरानी सम्पत्ति के नये मॉडल आने से सम्पत्ति के मूल्य मे जो कमी आती है। उसे अप्रचलन कहते हैं।
गत प्रयोग क्या है। | What is Expiration of Time
पट्टे (Lease) पर ली गई सम्पति का निरंतर उपयोग करने से उसके मूल्य में जो कमी आती है। उसे गत प्रयोग (Expiration of Time) कहते हैं।
अप्रचलन और गत प्रयोग मे अन्तर।
Difference between Obsolescence and Expiration of Time
1. जब सम्पत्ति मे नये अविष्कार होते हैं। तो पुरानी सम्पत्ति अप्रचलित हो जाती है। जबकी गत प्रयोग (Expiration of Time) से पट्टे (Lease) पर ली गई सम्पति का मूल्य (Price) कम हो जाता है।
2. अप्रचलन मे पुरानी सम्पत्ति के घिसावट के कारण सम्पत्ति की कार्यक्षमता में कमी आ जाती है। जबकी इसमे पुरानी के प्रयोग ना करने के बावजूद भी सम्पत्ति के मूल्य में कमी आ जाती है। परन्तु कार्यक्षमता जैसी कि वैसी रह सकती है।
3. इसमे नयी मशीनों की प्रतिस्थापना की जा सकती है। जबकी इसमे पुरानी मशीनों से भी काम चलाया जा सकता है।
4. अप्रचलन मे सम्पत्ति के मूल्य में अनिश्चिता रहती है। जबकी गत-प्रयोग मे सम्पत्ति के मूल्य में कमी आना निश्चित है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि अप्रचलन और गत प्रयोग मे अन्तर क्या है। (Difference between Obsolescence and Expiration of Time) दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………
इन्हे भी पढे : –
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime
- Unit Create in Tally Prime
- Stock Iteam Create in Tally Prime
- Godown Create in Tally Prime
- E-invoice Create in Tally Prime
- E-Way Bill Create in Tally Prime
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
2 thoughts on “अप्रचलन और गत प्रयोग मे अन्तर। 2023”