|
Outstanding Expenses और Prepaid Expenses क्या है। |
अदत्त व्यय (Outstanding Expenses) क्या है।
अदत्त व्यय (Outstanding Expenses) से आशय ऐसे व्यय से है। जो चालू वित्तीय वर्ष से सम्बंधित तो है। परन्तु उनका भुगतान वित्तीय वर्ष में नहीं किया गया है।
यदि हम सीधे शब्दों में कहे तो ऐसे खर्च जिनका भुगतान नहीं किया गया है। परन्तु ऐसे व्यय को खर्च में जोड़ दिया गया है। तो ऐसे व्यय अदत्त व्यय (Outstanding Expenses) कहाँ जाता है।
अदत्त व्यय (Outstanding Expenses) को अन्य नामो से भी जाना जाता है। जैसे :-
Outstanding Expenses, Payable Expenses, Accrued Expenses, Unpaid Expenses, Due Expenses, Owing Expenses आदि।
अदत्त व्यय (Outstanding Expenses) का उदाहरण :-
माना ऑफिस का किराया 5000 रु है। परन्तु किराये का भुगतान वित्तीय वर्ष में नहीं किया गया है। तो हम इसके लिए हम निम्न प्रविष्टी करेंगे।
Office Rent Expenses Dr. 5000
To Outstanding Expenses 5000
( Being adjustment of outstanding expenses)
चुकि हम किराये को वित्तीय वर्ष में दिखा रहे है। इसलिए इसे खर्चे में जोड़ दिया जायगा। परन्तु हम किराये का भुगतान वित्तीय वर्ष में नहीं कर रहे है। इसलिए इसे हम आर्थिक चिठ्ठे (Balance Sheet) में दायित्व पक्ष (Liabilities Side) में दिखायगे।
पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) क्या है।
पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) से आशय ऐसे व्यय से है। जिनका भुगतान को अग्रिम कर दिया गया है। परन्तु जिनका लाभ चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त नहीं हुआ है।
यदि हम सीधे शब्दों में कहे तो ऐसे व्यय जिनका हमने Advance Payment तो कर दिया है। परन्तु ऐसे व्ययों को चालू वित्तीय वर्ष में नहीं जोड़ा जाता है। और इनका लाभ अगले वित्तीय वर्ष में लिया जाता है। तो ऐसे व्यय को पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) कहाँ जाता है।
पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) को अन्य नामो से भी जाना जाता है। जैसे :-
Prepaid Expenses, Unexpired Expenses, Advance Expenses आदि।
पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) का उदाहरण :-
माना हमारा ऑफिस किराया 3000 रु माह है। और 12 माह के 36000 रु होते है। परन्तु यदि हम 13 माह के 39000 रु देते है। यानि हम 1 माह के 3000 रु Advance दे रहे है। तो यह हमारा एक पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) होगा।
इसके लिए हम निम्न प्रकार प्रविष्टि करेंगे।
Prepaid Expenses Dr. 5000
To Office Rent Expenses 5000
( Being adjustment for Prepaid expenses)
चुकि हम यहाँ पर एक माह का किराया Advance दे रहे है। इसलिए 12 माह का किराया तो हम लाभ – हानि खाते (Profit and Loss Account) में दिखायगे। परन्तु 1 माह का किराया हम आर्थिक चिठ्ठे (Balance Sheet) में संपत्ति पक्ष (Assets Side) में दिखायगे।
नमस्कार दोस्तों आशा करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। और अब आप को आसानी से समझ आ गया होगा की किन Expensess को अदत्त व्यय (Outstanding Expenses) और किन Expensess को पूर्वदत्त व्यय (Prepaid Expenses) कहाँ जाता है। दोस्तों यदि आप को मेरा पोस्ट पसंद आये तो मुझे Comment Box में जरूर बताये। और मुझे फॉलो करना बिलकुल भी ना भूले।
धन्यवाद……..