नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम व्यापारिक बट्टा ( Trade Discount ) और नगद बट्टा ( Cash Discount ) को लेकर बात करने वाले है। और साथ में यह भी जानेगे की Trade Discount और Cash Discount में क्या अंतर है।
दोस्तों बहुत बार हम व्यापार में गुड्स सेल या गुड्स के पेमेंट के समय अपने ग्राहक को कुछ छूट (Discount) देते है।या बहुत बार हमें किसी पार्टी से इस प्रकार की छूट (Discount) प्राप्त होती है। और हम इस प्रकार की छूट को लेकर हमेशा कन्फूज रहते है। की इसे Accounting में व्यापारिक बट्टा ( Trade Discount ) दिखाया जाये या नगद बट्टा ( Cash Discount )
और हमें इन दोनों ही प्रकार के बट्टे की ठीक से जानकारी ना होने के कारण हम अपनी लेखा पुस्तकों में गलती कर देते है। जिससे हमारे व्यापार का Trading Account और Profit and Loss Account गलत जानकारी प्रदान करता है। तो आईये दोस्तों अब हम व्यापारिक बट्टा ( Trade Discount ) और नगद बट्टा ( Cash Discount ) के बारे में विस्तार से जानते है।
परन्तु उससे पहले हम यह जानते है। की बट्टा क्या होता है।
बट्टा (Discount) क्या है।
जब कोई विक्रेता अपने क्रेता को मॉल (Goods) बेचता है। तो वह अपने क्रेता को सूची मूल्य पर कुछ छूट देता है। इसी प्रकार दी गयी छूट को बट्टा कहते है।
बट्टे को छूट, रियायत, कटौती और उपहार भी कहते है।
बट्टा दो प्रकार का होता है।
1. व्यापारिक बट्टा (Trade Discount)
2. नगद बट्टा (Cash Discount)
Trade Discount और Cash Discount क्या है। |
व्यापारिक बट्टा (Trade Discount ) क्या है।
किसी व्यापर में व्यापारिक बट्टा विक्रेता द्वारा क्रेता को मॉल (Goods) बेचते (Sales) करते समय दिया जाता है। व्यापारिक बट्टे का मुख्य उद्देश्य अपने व्यापार का विक्रय (Sales) बढ़ाना होता है।
जब भी व्यापारी किसी क्रेता को व्यापारिक बट्टा देता है। तो यह बट्टा सूची मूल्य पर दिया जाता है। इसलिए विक्रेता और क्रेता दोनों ही इसका लेखा अपनी पुस्तकों में नहीं करते है।
व्यापारिक बट्टे को हम एक उदाहरण से समझते है।
माना हमने किसी क्रेता को 20 मोबाइल 10000 रू प्रति मोबाइल की दर से बेचे। जिस पर हमने क्रेता को 5% व्यापारिक बट्टा (Trade Discount) दिया। तो
20 मोबाइल @10000 रू प्रति नग :- 2,00,000 रू
घटाया – व्यापारिक बट्टा @5% :- -10,000 रू
Total Invoice Amount :- 1,90000 रु
अब यहाँ पर क्रेता और विक्रेता दोनों ही अपनी पुस्तकों में 1,90000 रु का लेखा करेंगे। ना की 2,00,000 रु का।
व्यापार खाता (Trading Account) के नियम क्या है।
नगद बट्टा (Cash Discount) क्या है।
जब भी कोई व्यापारी किसी क्रेता को मॉल (Goods) विक्रय करता है। तो मॉल के बदले जल्दी रूपये भुगतान करने के लिए क्रेता को कुछ छूट प्रदान करता है। जिसे नगद बट्टा (Cash Discount) कहते है।
विक्रेता द्वारा क्रेता को नगद बट्टा देने का मुख्य उद्देश्य क्रेता से नियत तिथि के पहले भुगतान प्राप्त करना होता है।
नगद बट्टे (Cash Discount) को हम एक उदाहरण से समझते है।
माना हमने किसी क्रेता को 5 मोबाइल 10000 रु प्रति मोबाइल की दर से बेचे। तथा क्रेता को यह ऑफर दिया की यदि वह 20 दिन के अंदर रुपयों का भुगतान कर देता है। तो उसे 1% नगद बट्टा (Cash Discount) दिया जायगा। और यदि वह 20 दिन के अंदर रुपयों का भुगतान करता है। तो
5 मोबाइल @10000 रू प्रति नग :- 50,000 रू
घटाया – नगद बट्टा @1% :- -500 रू
Total Invoice Amount :- 49,500 रु
अब यहाँ पर क्रेता और विक्रेता दोनों ही अपनी पुस्तकों में नगद बट्टा (Cash Discount) का लेखा करेंगे।
जब हम किसी क्रेता को बट्टा देते है। तो बट्टा खाता डेबिट (Discount A/c Dr.) करते है। तथा
जब हमें बट्टा प्राप्त होता है। तो बट्टा खाता क्रेडिट (Discount A/c Cr.)करते है
उत्पादन खाता (manufacturing account) क्या है।
व्यापारिक बट्टे और नगद बट्टे में अंतर।
अब हम यहाँ पर विस्तार से जानते है। की किस प्रकार Trade Discount भिन्न है। Cash Discount से।
1. व्यापारिक बट्टा मॉल बेचते समय दिया जाता है। जबकि नगद बट्टा निर्धारित तिथि से पहले भुगतान प्राप्त करेने के लिए दिया जाता है।
2. व्यापारिक बट्टे को बीजक (Invoice) में दर्शाया जाता है। जबकि नगद बट्टे को बीजक (invoice) में नहीं दर्शाया जाता है।
3. व्यापारिक बट्टे का मुख्य उद्देश्य व्यापार का विक्रय (Sales) बढ़ाना होता है। जबकि नगद बट्टे का मुख्य उद्देश्य क्रेता को जल्दी भुगतान करने के लिए प्रेरित करना होता है।
4. व्यापारिक बट्टे की गणना सूची मूल्य पर होती है। जबकि नगद बट्टे की गणना शुद्ध भुगतान पर होती है।
5. व्यापारिक बट्टे का लेखा पुस्तकों में नहीं किया जाता है। जबकि नगद बट्टे का लेखा पुस्तकों में किया जाता है।
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने Trade Discount और Cash Discount के बारे में विस्तार से पढ़ा। तो दोस्तों आशा करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। यदि आप को पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव हो तो कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और मेरे पोस्ट को अपने रिश्तेदारों में शेयर जरूर करे। ताकि उन्हें भी एकाउंटिंग से संबंधित जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……..
तलपट क्या है। तथा यह कैसे तैयार किया जाता है।
रोजनामचा किसे कहते हैं। रोजनामचा कैसे लिखते हैं।
Accounting के Golden Rules क्या है |
खतौनी (posting) किसे कहते हैं। और खाता बही (Ledger) क्या है तथा इसका प्रारूप।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।