नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है। की अप्रत्यक्ष आय (indirect income) क्या होती है। और किसी व्यवसाय में अप्रत्यक्ष आय कौन – कौन सी होती है। और साथ ही हम देखेंगे कि अप्रत्यक्ष आय को अंतिम खाते में कहा दर्शाया जाता है। दोस्तों किसी भी व्यवसाय में खर्च और आय तो होते ही हैं। और यदि हम बात करे आय (Income) की तो किसी भी व्यवसाय में आय तो तरह से होती है। एक प्रत्यक्ष आय और दूसरी अप्रत्यक्ष आय। तो दोस्तों चलो सबसे पहले हम देखते हैं। की अप्रत्यक्ष आय क्या होती है।
लाभ हानि खाता (Profit and Loss Account) क्या है। लाभ – हानि खाते का प्रारूप।
![]() |
indirect income क्या है। पूरी जानकारी हिंदी में |
यदि हमारे व्यवसाय मे कुछ वेस्ट सामग्री बेचने से कुछ आय होती है। तो इसे अप्रत्यक्ष आय में लिखा जायगा। इसी तरह यदि हमे बैंक से कुछ interest प्राप्त होता है। तो इसे भी अप्रत्यक्ष आय मे लिखा जायगा।
- Rent received (प्राप्त किराया)
- PPF A/c interest received ( PPF A/c से प्राप्त ब्याज)
- Bank interest received (बैंक से प्राप्त ब्याज)
- Old news Papers sale received (पुराने अखबार बेचने से प्राप्त आय)
- Discount received
- Commission received
- Interest received
दोस्तों आशा करता हु की आप को मेरा पोस्ट पसंद आया होगा। यदि मेरा पोस्ट आप को पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरूर करे। और यदि पोस्ट से संबधित कोई सुझाव हो तो मुझे Comment Box में जरूर बताये। ताकि आप के लिए और बेहतरीन पोस्ट लिख सकु।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।
Very nice post sir
Thanks