Zero Value Transaction in Tally Prime in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Enable Zero Value Transaction Entry करना सीखेंगे। दोस्तों यदि आप किसी ऐसे Business मे Accounting का कार्य करते हैं। जहा पर किसी Product के साथ कुछ Items Free दिये जाते हैं। तो आप Tally Prime मे Free Items की Entry बिना किसी Price के साथ कर सकते हैं।

Zero Value Transaction in Tally Prime in Hindi
Zero Value Transaction in Tally Prime in Hindi

Tally Prime me zero value transactions ki entry kaise kare 2024

दोस्तों जब भी हम कोई Item Free देते हैं। तो हमे Sale Bill इस प्रकार Generate करना होता है। की Free Item Stock से तो कम हो जाये। लेकिन उसका Price Sale Bill मे नहीं दिखाई दे। तो इसके लिए हमे निम्न Steps Follow करना है।

1. सबसे पहले हमे Gateway of Tally से Alter ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।

2. अब हमे Voucher Type option पर Enter Press करना है।

3. जिसके बाद हमे Sale Voucher को Select करना है।

4. अब हमे Sale Voucher Alteration की विंडो से Allow Zero Valued Transactions Option को Yes करना है।

ईन सारी Process को पूरा करने के बाद हमे विंडो को Ctrl+A key से Save कर देना है। अब आप बहुत ही आसानी से Tally Prime मे Zero Value Transactions Entry Record कर सकते हैं।

नीचे आप चित्र में देख सकते हैं। की जब हम Item को Select करने के बाद Rate नहीं भी लिखते हैं। तो भी Sale Entry Record हो जाती है।

Tally Prime मे Stock Category कैसे बनायेTally Prime में Voucher Type कैसे बनाये।

Sale Entry को Record करने के लिए कोन से Ledger Create करना होते हैं।

  • Party A/c – Sundry Debtors 
  • Sales A/c – Sales Account
  • Output IGST – Duties & Taxes
  • Output CGST – Duties & Taxes
  • Output SGST – Duties & Taxes

Zero Value Transaction Example 2024

यदि आप Tally Prime 4.0 मे Sale Entry Record करना चाहते हैं। तो आप को Tally Prime मे निम्नलिखित Ledger Create करना होगे।

22.01.2024 को XYZ Company ने Ram को 2 Computer बेचे। तथा 1 Keyboard Free दिया।

  • इस Transaction की Entry को Sale Voucher में करके देखते हैं।
  • इस एंट्री को करने के लिए आप Sale Voucher (F8) में जाए।
  • सबसे पहले Sale Invoice Number लिखे।
  • Party Name की लिस्ट में से Ram A/c को Select करे।
  • Dispatch Detail स्क्रीन को Skip करे।
  • Sale Ledger को Select करे
  • Name of item में item लिस्ट मे से Computer को सेलेक्ट करे। 
  • Quantity में 2 Nos लिखे।
  • Computer की Rate लिखे तथा Keyboard Item मे 1 लिखे और Rate 0 लिखे। यहा पर हमे कोई भी Amount नहीं दिखाई देगा। क्योंकि हम Keyboard Free दे रहे हैं। जो केवल Stock से कम होगा।
  • State (राज्य) अनुसार GST Ledger Select करे।
  • Narration ऑप्शन को Skip कर Voucher को Accept करे।
  • अब आप Sale Voucher को स्क्रीन शॉट के अनुसार देख सकते हैं।
Zero Value Transaction Example
Zero Value Transaction Example

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Zero Value Transactions in Tally Prime in Hindi कैसे करे। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद………

  1. Company Create in Tally Prime
  2. Ledger Create in Tally Prime
  3. Group Create in Tally Prime
  4. Voucher Type Create in Tally Prime
  5. Stock Group Create in Tally Prime

Leave a comment

error: Content is protected !!