नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम आज Bad Debts के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। जिसे हिंदी में डूबत ऋण या अप्राप्य ऋण या अशोध्य ऋण कहते हैं। दोस्तों कीसी भी व्यवसायी का प्राथमिक उद्देश लाभ कमाना होता है। परन्तु व्यवसाय मे हमेशा लाभ हो य़ह आवश्यक नहीं है। कभी – कभी व्यवसायी को हानि का सामना भी करना होता है। और य़ह हानि बहुत से करणो से हो सकती है। जैसे :- माल (Goods) चोरी हो जाना, अग्नि से नष्ट हो जाना, डूबत ऋण, किसी व्यापारी का दिवालिया हो जाना आदि। तो दोस्तों इस पोस्ट मे हम एक हानि का कारण – डूबत ऋण (Bad Debts) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करेगे।
दायित्व किसे कहते हैं। दायित्व के प्रकार।
![]() |
डूबत ऋण किसे कहते हैं। |

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।