- Opening Stock (प्रारंभिक रहतिया ) :- किसी कंपनी मे वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में जो माल (Goods) शेष रहता है। उसे Opening Stock कहते हैं। Opening Stock को व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड मे लिखा जाता है।
- Purchase (क्रय ) :- किसी कंपनी में जो मॉल (Goods) पुनः विक्रय (Sales) के उदेश्य से क्रय (Purchase) किया जाता है। उसे Goods Purchase कहते है। व्यापार खाता (Trading Account) में Cash Purchase और Credit Purchase दोनों को शामिल किया जाता है।
- Purchase Return (क्रय वापसी ) :- किसी कंपनी में जो मॉल (Goods) क्रय (Purchase) किया जाता है। उस मॉल (Goods) में से कुछ मॉल (Goods) किसी कारणवश वापसी किया जाता है। तो उसे क्रय वापसी (Purchase Return) कहते है। क्रय वापसी (Purchase Return) को Net Purchase में से घटाया जाता है। जिसका सूत्र है।
- Cost Of Purchase (मॉल क्रय करते समय लगने वाले व्यय) :- किसी कंपनी में जब कोई मॉल (Goods) ख़रीदा जाता है। तो मॉल (Goods) खरीदते समय उस पर जो भी खर्चा लगता है। उसे Cost Of Purchase कहते है। इन सभी प्रकार के खर्चो को भी व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड में लिखा जाता है। जैसे :-
- Cost Of Production (मॉल उत्पादन करते समय लगने वाले व्यय) :- जब किसी निर्माणी (Manufacturing) कंपनी में कोई मॉल (Goods) उत्पादन किया जाता है। तो मॉल (Goods) के उत्पादन करते समय जो भी खर्च लगता है। उसे Cost Of Production कहते है। इन सभी प्रकार के खर्चो को भी व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड में लिखा जाता है। जैसे :-
- Sales (विक्रय ) :- किसी कंपनी में जो मॉल (Goods) बेचा जाता है उसे विक्रय (Sales) कहते है। व्यापार खाता (Trading Account) में Cash Sales और Credit Sales दोनों को शामिल किया जाता है।
- Sales Return (विक्रय वापसी) :- जब किसी कंपनी में कोई मॉल (Goods) बेचा जाता है। तथा उस बेचे गए मॉल (Goods) में जब कोई मॉल (Goods) किसी कारणवश वापिस आ जाता है। तो उसे Sales Return कहते है। Sales Return को Net Sales में से घटाया जाता है। जिसका सूत्र है।
- Closing Stock (अंतिम रहतिया ) :- जब किसी कंपनी में वित्तीय वर्ष के अंत में जो मॉल (Goods) शेष बच जाता है। उसे Closing Stock कहते है। यदि कंपनी में एक से अधिक वस्तुओ का निर्माण होता है। तो उन सभी वस्तुओ के Closing Stock को व्यापार खाता (Trading Account) में Credit साइड में शामिल किया जाता है।
Note :- व्यापार खाता (Trading Account) से हमें सकल लाभ (Gross Profit) प्राप्त होता है।
![]() |
व्यापार खाते का उदाहरण |
व्यापार खाता (Trading Account) में सकल लाभ (Gross Profit) कब होता है।
यदि व्यापार खाता (Trading Account) में Debit साइड की टोटल कम होती है। तो सकल लाभ (Gross Profit) होता है।
व्यापार खाता (Trading Account) में सकल हानि (Gross Loss) कब होता है।
यदि व्यापार खाता (Trading Account) में Credit साइड की टोटल कम होती है। तो सकल हानि (Gross Loss) होता है।
Note :- व्यापार खाता (Trading Account) तलपट (Trial Balance) के आधार पर बनाया जाता है।
यह भी जाने :- Tally क्या है और Accounting के लिए Tally ही क्यों सीखे।
यह भी जाने :- Tally मे company बनाना, सुधार करना और डिलीट करना।
दोस्तों ये पोस्ट आप को कैसा लगा आप मुझे Comment Box में जरूर बताये। और यदि आप को किसी Topic को लेकर कोई परेशानी है। तो मुझे Comment Box में बताये।
धन्यवाद……

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।
Nice explaination
Thanks.
Good post
Thanks share my post..