नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम आज Accounting मे Revenue के बारे में चर्चा करेगे। जिसे हिंदी में आगम कहा जाता है। दोस्तों वैसे तो Revenue शब्द का प्रयोग Tax Department मे भी क्या जाता है। परन्तु Tax Department मे Revenue का अर्थ राजस्व से लगाया जाता है। जिसका अर्थ सरकार द्वारा कर (Tax) की प्राप्ति करना होता है। जैसे :- सरकार द्वारा प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) व अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) की वसूली आदी। Tax Revenue कहलाते हैं।
दोस्तो य़ह तो हमने Tax Revenue के बारे मे बात की अब हम जानते हैं। की लेखांकन मे Revenue किसे कहते हैं।
Revenue किसे कहते हैं। Revenue के प्रकार। |
आगम (Revenue) किसे कहते हैं।
लेखांकन मे Revenue से आशय ऐसी प्राप्त राशि से होता है। जो व्यवसाय के माल (Goods) बेचने के बाद प्राप्त होती है। यदि किसी व्यवसाय में स्थायी सम्पत्ति बेचने से राशि प्राप्त होती है। तो इसे Revenue नहीं माना जाता है। क्योंकि Revenue Regular Source से प्राप्त राशि होती है।
Revenue को एक उदाहरण से समझते हैं।
यदि कोई व्यवसायी कपड़े का व्यवसाय करता है। तो उसे कपड़ा बेच कर जो राशि प्राप्त होगी। वह व्यवसायी की Revenue कहलाएगी है।
किसी व्यवसाय की Total Revenue ज्ञात करने के लिए सूत्र
Total Revenue = Total Sales Quantity X Price of per Quantity
कुल आगम = बेची गयी वस्तु की कुल मात्रा X वस्तु के एक नग का मूल्य
उदाहरण :-
एक कपड़ा व्यापारी एक माह में 50000 मीटर कपड़ा 10 रू प्रति मीटर के हिसाब से बेचता है। तो व्यापारी की एक माह की Revenue होगी।
Total Revenue = Total Sales Quantity X Price of per Quantity
Total Revenue = 50000 X 10
Total Revenue = 500000 रू
आगम (Revenue) को दो भागो में वर्गीकृत किया जा सकता है।
1. Operating Revenue
2. Non-operating Revenue
1. Operating Revenue
किसी व्यवसाय के मुख्य वस्तु या सेवा को बेचने के बाद जो राशि प्राप्त होती है। उसे Operating Revenue कहते है।
जैसे :- यदि कोई व्यापारी साबुन बनाने का कार्य करता है। तो साबुन बेचने के बाद व्यापारी को जो राशि प्राप्त होती है। वह Operating Revenue कहलाती है।
2. Non-operating Revenue
किसी व्यवसाय के मुख्य वस्तु या सेवा के अतिरिक्त किसी अन्य वस्तु को बेचने के बाद जो राशि प्राप्त होती है। उसे Non-operating Revenue कहते है।
जैसे :- यदि कोई व्यापारी साबुन का व्यापार करता है। तो साबुन के अतिरिक्त यदि वह अपना कारखाना बेच देता है। तो कारखाना बेचने से प्राप्त राशि को Non-operating Revenue कहते है।
नमस्कार दोस्तों आशा करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमे मेने आप को बहुत ही आसान शब्दों में बताया की Revenue क्या है। दोस्तों यदि आप इसी तरह Accounting से सम्बंधित पोस्ट निरंतर प्राप्त करना चाहते है। तो आप नोटिफिकेशन बेल पर जरूर क्लिक करे। ताकि आप को Accounting से संबधित पोस्ट समय – समय पर प्राप्त होते रहे।
धन्यवाद……….
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
thanks bhai bahut achha samjh aya
Welcome 🤗