Debtor और Creditors को आसानी से पहचाने
Read More :-
Debtors (देनदार) को उदाहरण से समझे।
2. रमेश ने सुरेश को 5000 रू का माल (Goods) बेचा।
इस एंट्री मे रमेश माल (goods) बेच रहा है। और सुरेश माल (goods) के बदले रुपये देगा। इसलिये सुरेश Debtors (देनदार) होगा।
Creditors (लेनदार) को उदाहरण से समझे।
1. A ने B को 100 रू दिए।
इस एंट्री मे A ने B को 100 रू दिए। अर्थात B 100 रुपये ले रहा है। इसलिए B creditors (लेनदार) होगा।
2. X ने Y से माल (goods) खरीदा ।
इस एंट्री मे X ने Y से माल खरीदा। अर्थात Y माल (goods) बेच रहा है X को तथा माल (goods) बेचने के पश्चात Y रुपये लेगा | इसलिए Y creditors (लेनदार) होगा।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Debtors (देनदार) और Creditors (लेनदार) को कैसे पहचाने? दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………
इन्हे भी पढे : –
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime
- Unit Create in Tally Prime
- Stock Iteam Create in Tally Prime
- Godown Create in Tally Prime
- E-invoice Create in Tally Prime
- E-Way Bill Create in Tally Prime

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।
Good one
Thanks