नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम देखेंगे वाले है। की प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है। दोस्तों यदि आप Accounting के किसी Software का उपयोग करते हैं। और खास कर यदि आप Tally का उपयोग करते हैं। तो आप के सामने एक समस्या हमेशा बनी रहती है। किस Ledger को कौन सा Group दे। और आज हम Direct Income के बारे मे बात करेगे। की कौन से Ledgers को Direct Income ग्रुप दिया जाए। क्योंकि Tally मे गलत Group का चयन करना आप के व्यापार खाते (Trading Account) और लाभ – हानि (Profit and Loss) मे गडबडी कर सकता है। इसलिए दोस्तों सबसे पहले हम देखेंगे। कि प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है। तथा प्रत्यक्ष आय (Direct Income) को अंतिम खाते में कहा दर्शाया जाता है।
अप्रत्यक्ष आय (indirect income) क्या है।
प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है। पूरी जानकारी हिन्दी में। |
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो प्रत्यक्ष आय (Direct Income) हमे व्यवसाय में माल बिक्री के बाद प्राप्त होती है
- Freight Charges Income
- Sale Commissions Received
- Sale Discount Received
- Transport Charges Income
- All Income Form Service ect.
दोस्तों यदि हम मैनुअल Accounting का कार्य करते हैं। तो हमारे सामने य़ह प्रश्न रहता है। की प्रत्यक्ष आय (Direct Income) को अंतिम खाते में कहा लिखा जाए। ताकि हमे व्यवसाय के सही लाभ और हानि का ज्ञान हो सके। तो दोस्तों जैसे अभी हमने पढ़ा कि प्रत्यक्ष आय (Direct Income) का सम्बन्ध Sales से होता है। और हम Goods Sales को व्यापार खाते (Trading Account) के क्रेडिट पक्ष में लिखते हैं। इसलिए हम प्रत्यक्ष आय (Direct Income) को भी व्यापार खाते (Trading Account) क्रेडिट पक्ष में लिखेंगे।
प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है। पूरी जानकारी हिन्दी में। |
दोस्तों उम्मीद करता हु। की आप को मेरा पोस्ट काफी helpful लगा होगा। आप को यदि मेरा पोस्ट पसंद आए तो कृपया मुझे Comment Box मे जरूर बताए। और पोस्ट को अपने दोस्तों मे शेयर करे ताकि उन्हें भी Accounting से संबधित जानकारी मिलती रहे। दोस्तों आप मेरे Facebook Page को भी like कर सकते हैं। Facebook Page पर जाने के लिए पोस्ट के साइड में उपस्थित Facebook Page पर क्लिक करे।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।