दोहरा लेखा प्रणाली क्या है।

ऐसी प्रणाली जिसके अंतर्गत प्रत्येक व्यापारिक सौदे के लिए दो अलग-अलग पक्ष प्रभावित होते है।

उसे दोहरा लेखा प्रणाली कहते है।

जिसका एक पक्ष नाम (Debit) होता है।

तो दूसरा पक्ष जमा (Credit) होता है।

दोहरा लेखा प्रणाली के नियम

1.व्यक्तिगत खाते (Personal Accounts)

2.वस्तुगत खाते या संपत्ति खाते (Real Accounts)

3. नाममात्र के खाते या अव्यक्तिगत खाते ( Nominal Accounts)

दोहरा लेखा प्रणाली और इकहरा लेखा प्रणाली मे अन्तर।