Indirect Expenses को साधारण भाषा में अप्रत्यक्ष व्यय, अप्रत्यक्ष खर्च और अप्रत्यक्ष लगात भी कहते हैं।
किसी व्यवसाय में अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) से आशय ऐसे व्यय से है।
जो माल (Goods) खरीदी (Purchase) से संबंधित नहीं होते हैं। अर्थात अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) मे उन व्ययों को शामिल किया जाता है। माल (Goods) को खरीदते समय नहीं लगते हैं।
और यदि किसी व्यवसाय में माल (Goods) का निर्माण होता है। तो उसमे लगने वाले खर्चों को भी अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) मे शामिल नहीं किया जाता है।
अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) मे केवल उन्हीं खर्चों को शामिल किया जाता है।
जो माल खरीदी (Goods Purchase) के बाद या माल निर्माण (Goods manufacturer) के बाद लगते हैं।
जैसे :- यदि माल (Goods) को बेचने के लिए Advertised करना हो तो Advertised Expenses, Godown Rent, Light Bill, Tea and Water Expense आदि खर्चों को अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) कहते हैं।